GyanGuru

social knowledge , tech-news,business start-up,tips and tricks

Responsive Ads Here

Tuesday, 14 August 2018

बिना इजाजत गूगल रखता है आपके हर कदम पर नज़र




जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना । लोकेशन ट्रैकिंग विकल्प ऑफ कर देने के बाद भी गूगल आपके हर गतिविधि की जानकारी जुटा लेता है। संवाद एजेंसी के शोध में पाया गया कि आपकी अनुमति के बगैर भी गूगल विभिन्न एप्प और वेबसाइट से आपकी लोकेशन का डाटा रिकॉड कर लेता हैं। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस शोधकर्ताओं ने भी इस पर मुहर लगाई है।










         आमतौर पर गूगल आपकी स्थिति की जानकारी संग्रहित करने से पहले अनुमति मांगता हैं। गूगल मैप भी आपकी स्थिति ट्रैक करने से पहले आपको आज्ञा मांगता है। आपकी सहमति मिलने पर ही आपकी रोजाना की स्थिति एप्प timeline पर दिखने लगती है। पुलिस इस सुविधा का इस्तेमाल संदिग्धों तक पहुंचने में करती है। लेकिन आपके हर पल की जानकारी रखना निजता का उलंघन है। इसे रोकने के लिए आप लोकेशन हिस्ट्री को pause कर सकते है। गूगल का दावा है कि ऐसा करने से कंपनी आपकी स्थिती की जानकारी इकठ्ठा नही करती। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता।




    उदाहरण के लिए, जैसे ही आप गूगल मैप on करते हैं आपकी तत्कालीन स्थिती का sanpshot गूगल पर आपके account में पहुंच जाता है। गूगल पर सर्च करते वक़्त भी कंपनी आपकी स्थिति की जानकारी जुटा लेता है। संवाद ऐजेंसी ने अपनी जांच में पाया कि इस व्यवस्था से Android यूजर के साथ iphone user भी प्रभावित होते है।



  गूगल को किसी भी तरह आपके लोकेशन की जानकारी इकठ्ठा करने से रोकने के लिए आप 'web and app activity ' को ऑफ कर सकते है

No comments:

Post a Comment