GyanGuru

social knowledge , tech-news,business start-up,tips and tricks

Responsive Ads Here

Sunday, 12 August 2018

अब गाड़ी चलाते वक्त जेब मे driving license रखना जरूरी नहीं।





जी हां आपने सही सुना अब जेब में Driving license रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी । 
अब Digital Locker application के माध्यम से आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन सेव कर सकते है । तो आइए जानते है कुछ जरूरी बातें -






15 मिनिटों में account बनाकर सेव करें डाक्यूमेंट्स






Digital India के सपने को साकार करने के लिए सरकार ने Digital Locker को मान्यता दे दी है। डिजिटल लाकर में सभी डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन सेव किये जा सकते है। RTO या Police  के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की RC मांगने पर डिजिटल लॉकर पर सेव डाक्यूमेंट्स को दिखा सकते हैं। सरकार ने इसे मान्य कर दिया है। डिजिटल लॉकर पर आप 15 minut में अकॉउंट बना सकते हैं।






क्या है खासियत?
●डिजिटल लॉकर की खासियत ये है कि आप कहीं भी अपने डाक्यूमेंट्स इसके जरिये जमा कर सकते है।
●Digital locker स्कीम में हर भारतीय एजुकेशनल, मेडिकल, पासपोर्ट, और पैन कार्ड डिटेल्स को डिजिटल फॉर्म में रख सकता हैं।
●डिजिटल लॉकर अधिकृत उपभोक्ताओं/एजेंसियों को किसी भी समय और कही भी अपने दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से अपलोड और साझा करने की सहूलियत देंगे।






यूपी बोर्ड वालों की मार्कशीट भी Digital locker में रहेगी सुरक्षित ।

       अब CBSEICSE बोर्ड की तर्ज पर यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को भी डिजिटल लॉकर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इससे यूपी बोर्ड high school और intermediate परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा। स्टूडेंट्स के प्रमाण पत्र Digital locker में सुरक्षित रहेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 'यूपी बोर्ड' को नेशनल एकेडेमिक डिपॉजिटरी सिस्टम के तहत लाभ मिलेगा।

4 comments: